GDS to Postal Assistant SA Exam Book in Hindi PDF Download

GDS to Postal Assistant SA Exam Book in Hindi PDF Download

,.GDS to Postal Assistant SA Exam Book in Hindi PDF Download : भारतीय डाक विभाग के Gramin Dak Sevak GDS कर्मचारी अपने सेवाकाल के पांच वर्ष पूर्ण होने के उपरांत GDS to Postal Assistant PA Sorting Assistant SA Exam विभागीय पदोन्नति परीक्षा (Indian Postal Departmental Promotional Exam) में बैठने के लिए पात्र (Eligible) हो जाते हैं।

Gramin Dak Sevak GDS पांच वर्ष कार्यकाल पूरा होने पर Postal Assistant PA Sorting Assistant SA(Postal Assistant डाक सहायक Sorting Assistant छटाई सहायक) की परीक्षा में सम्मिलित होते हैं।

Postal Assistant व Sorting Assistant के बारे में

Postal Assistant PA Sorting Assistant SA ग्रुप C की पोस्ट है व भारत सरकार के परमानेंट एम्प्लोयी के अंतर्गत आते हैं। सातवां वेतनमान के अनुसार इसकी शुरुआती वेतन 40000 रूपये से 45000 रूपये तक होती है। Gramin Dak Sevak GDS (GDS) को यह परीक्षा पास करने के लिए भारतीय डाक विभाग द्वारा तय किये गए सिलेबस (Syllabus) को ध्यान में रखकर तैयारी करनी होती है. इसके लिए वे GDS to Postal Assistant PA Sorting Assistant SA Exam Notes Book PDF in Hindi PDF Download करके पढ़ाई कर सकते हैं।

वैसे तो ऑफलाइन व ऑनलाइन बाजार में बहुत सारे GDS to Postal Assistant SA Exam Book in Hindi हिंदी माध्यम में मिल जाएंगे, लेकिन उन पुस्तकों में दिए गए कंटेंट की भाषा एकदम कठिन होती है, जिसे काफी कठिनाई से समझा जा सकता है व भाषा भी पेचीदा होती है। इसके अलावा बाजार में मिलने वाले GDS to Postal Assistant PA Exam Book ( Gramin Dak Sevak to Postal Assistant PA Book also for Sorting Assistant SA) की कीमत काफी ज्यादा या महंगी होती है, लगभग 1000 रुपये से ऊपर।

इस Book से आपकी सफलता की संभावना

इस लेख के अंत में जीडीएस ग्रामीण डाक सेवक से डाक सहायक पुस्तक GDS to Postal Assistant SA Exam Book in Hindi Notes PDF Download करने का लिंक दिया गया है. जिस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। यह पीडीएफ GDS to Postal Assistant PA Exam Syllabus also for Sorting Assistant SA के अनुसार रेडी किया गया है। इस पीडीएफ में दिए गए वाक्य सरल व स्पष्ट शब्दों में है व इसकी भाषा भी सरल है, जिससे याद करने व समझने में आसानी होगी।

इसलिए मेरा सुझाव है कि यहाँ दिए गए GDS to Postal Assistant SA Exam Book in Hindi PDF Download करें. इसे धीरे धीरे करके समझते हुए रोजाना पढ़ाई करें। मेहनत करेंगे तो निश्चित है कि इस पीडीएफ Book से आपको जरूर सफलता मिलेगी. आपका Postal Assistant PA SA के लिए जरूर चयन होगा।

Eligibility Criteria for GDS to Postal/Sorting Assistant Exam

ऐसे Gramin Dak Sevak GDS (GDS) जिन्होंने पांच वर्ष की अपनी सेवा पूर्ण कर ली हो और उम्र 30 वर्ष से कम हो, वह Postal Assistant PA के लिए विभागीय परीक्षा देने के लिए पात्र है. GDS to PA SA Exam के लिए Eligibility Criteria (पात्रता/योग्यता मापदंड) निम्नलिखित है –

  • Service Eligibility (कार्यकाल): 5 वर्ष
  • Educational Qualifications (शैक्षणिक योग्यता): 12वीं उत्तीर्ण
  • Age Limit (आयु सीमा): General-30,OBC-33, SC/ST-35
  • कंप्यूटर ज्ञान

Postal Assistant क्या है? इसमें क्या काम करना पड़ता है?

डाक सहायक भारतीय डाक विभाग का एक महत्वपूर्ण पद है जोकि 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष योग्यता वाले व्यक्ति होते हैं. ये मुख्यतः हेड ऑफिस के काउंटर में बैठते हैं. Postal Assistant का मुख्य काम डाटा एंट्री करना होता है जैसे – डाक जीवन बीमा का प्रीमियम कलेक्ट करना, डाकघर बचत बैंक खाता से सम्बन्धी कार्य, मेल बुकिंग व विभाग द्वारा प्रदत्त अन्य महत्वपूर्ण कार्य.

Postal Assistant to SPM: कुछ वर्ष के सेवा के बाद Postal Assistant को ही उपडाकपाल (Sub Postmaster) बनाया जाता है जो उपडाकघर में कार्य करते हैं व इसके प्रभारी भी होते हैं. उपडाकपाल (Sub Postmaster SPM) का कार्य शाखा डाकघर के द्वारा किये गये लेनदेन का हिसाब रखना व इन्हें अपने सिस्टम पर एंट्री करना होता है.

GDS to Postal Assistant PA परीक्षा नोट्स बुक पीडीएफ की फीचर्स

  • इस पीडीएफ में बताए गये टॉपिक को सरल व स्पष्ट शब्दों में बताया गया है,
  • विभाग के आधिकारिक सिलेबस पर आधारित है,
  • सिलेबस के सभी सामग्री छोटे रूप में और सार में दिए गए हैं,
  • ग्रामर गलतियों पर खास ध्यान रखा गया है,
  • पीडीएफ को प्रिंट करने की फैसिलिटी दिए गये है,
  • सुसंगत चित्र के साथ
  • Click to go:अध्याय नाम पर क्लिक करने पर सीधे वही पेज में पहुँचने की सुविधा,
  • अनावश्यक सामग्री को शामिल नहीं किया गया है,
  • कम दाम में अवेलेबल है।

सभी ग्रामीण डाक सेवकों (GDSs) को यह पीडीएफ क्यों लेनी चाहिए ?

वे Gramin Dak Sevak GDS (GDS) जो विभागीय परीक्षा दिलाकर भारत सरकार के परमानेंट एम्प्लोयी Postal Assistant PA बनना चाहते हैं. उन्हें यह GDS to Postal Assistant SA Exam Book in Hindi PDF Download पीडीएफ जरूर खरीदना चाहिए। पीडीएफ में दिए गए सभी सामग्री छोटे रूप में और सार में है, जिससे उन्हें फालतू चीजों को पढ़ना न पड़े, केवल इम्पोर्टेन्ट जानकारियां ही पढ़ें।

GDS to Postal Assistant Departmental Exam 2024 syllabus in Hindi

इस नोट्स बुक को विभाग द्वारा जारी मानक पाठ्यक्रम के अनुसार तैयार किया गया है. PA Exam syllabus निम्नलिखित है –

GDS to PA Departmental Exam syllabus in Hindi GDS to Postal Assistant SA Exam Book in Hindi PDF Download

मैंने अपने इस वेबसाइट/ब्लॉग पर Gramin Dak Sevak GDS के पदोन्नति के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा जैसे – GDS to Postal Assistant PA, GDS to Sorting Assistant, GDS to Postmen, GDS to Mail Guard MG आदि में पूछे जाने वाले प्रश्न व सभी बातें बता दिया है। सभी बातों को एक ही लेख में शामिल करना संभव नहीं है, इसलिए बहुत इम्पोर्टेन्ट सामग्री/कंटेंट को पीडीएफ में शामिल किया गया है।

Download/BUY – GDS to Postal Assistant SA Exam Book in Hindi

इस को रेडी करने में मुझे बहुत दिनों तक काफी मेहनत व रिसर्च करनी पड़ी है. इसलिए इस पीडीएफ को प्राप्त करने के लिए आपको मामूली सी रकम केवल अदा करनी होगी और वह आप आसानी से कर सकते हैं। GDS to PA Exam Notes Book PDF in Hindi download also for Sorting Assistant SA करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

GDS to PA Book Download

अगर आप यह पुस्तक खरीद चुके हैं या खरीदने का विचार कर रहे हैं और इससे सम्बंधित कोई भी प्रश्न अथवा सुझाव हो तो नीचे दिए कमेंट फॉर्म पर कमेंट करें.
[Free PDF Download] People Also Search for

GDS to Postal Assistant PA Exam Notes Book PDF in Hindi PDF Download

BPM GDS to Postal Assistant PA Departmental exam book PDF Download

Latest GDS to Postal Assistant PA Notes Download in Hindi

GDS to Postal Assistant PA 2024 Notes Book PDF download

Gramin Dak Sevak to Postal Assistant PA notes PDF Download in Hindi
Related Keywords: GDS BPM to Postal Assistant PA exam PDF book in Hindi, GDS to Postal Assistant SA Exam Book in Hindi PDF Download.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page