पता लिखने का तरीका (Method of Address Writing on Postal Envelop in Hindi): डाकघर गाइड भाग 1 (Post Office Guide Part 1) में धारा 26 से 31 तक डाक पत्र के ऊपर पता लिखने के तरीके से सम्बंधित है जोकि अलग-अलग क्षेत्र के लिए अलग-अलग प्रकार से पता लिखने के बारे में बताया गया है.
■ पता लिखते समय अगर पिनकोड मालूम न हो और डाकघर का नाम ऐसा है जिस नाम से और भी डाकघर हैं तो इस स्थिति में जिले का नाम लिखना चाहिए, अगर एक ही नाम से एक से अधिक जिले है तो राज्य का नाम लिखना चाहिए, मार्ग को नहीं लिखना चाहिए.
■ ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के पते को एक क्रम से लिखना चाहिए जो इस प्रकार है (नीचे फोटो देखिये)-
People also search for
How to write address on letter or parcel?
पत्र या पार्सल में पता लिखने का सही तरीका
Method of Address writing in Hindi
पता लिखने का तरीका (Method of Address writing on Postal Envelop in Hindi) से सम्बंधित अधिक जानकारी व विभागीय परीक्षा की तैयारी के लिए पीडीएफ बुक डाउनलोड कीजिये नीचे लिंक पर क्लिक करें.