Method of Address Writing on Postal Envelop in Hindi | पता लिखने का तरीका

Method of Address Writing on Postal Envelop in Hindi | पता लिखने का तरीका

पता लिखने का तरीका (Method of Address Writing on Postal Envelop in Hindi): डाकघर गाइड भाग 1 (Post Office Guide Part 1) में धारा 26 से 31 तक डाक पत्र के ऊपर पता लिखने के तरीके से सम्बंधित है जोकि अलग-अलग क्षेत्र के लिए अलग-अलग प्रकार से पता लिखने के बारे में बताया गया है.

■ पता लिखते समय अगर पिनकोड मालूम न हो और डाकघर का नाम ऐसा है जिस नाम से और भी डाकघर हैं तो इस स्थिति में जिले का नाम लिखना चाहिए, अगर एक ही नाम से एक से अधिक जिले है तो राज्य का नाम लिखना चाहिए, मार्ग को नहीं लिखना चाहिए.

■ ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के पते को एक क्रम से लिखना चाहिए जो इस प्रकार है (नीचे फोटो देखिये)-

People also search for

How to write address on letter or parcel?

पत्र या पार्सल में पता लिखने का सही तरीका

Method of Address writing in Hindi

पता लिखने का तरीका (Method of Address writing on Postal Envelop in Hindi) से सम्बंधित अधिक जानकारी व विभागीय परीक्षा की तैयारी के लिए पीडीएफ बुक डाउनलोड कीजिये नीचे लिंक पर क्लिक करें.

पता लिखने का तरीका | Method of Address Post Office Guide Part 1

■ सही पता लिखने का कुछ उदाहरण निम्नलिखित है –

पता लिखने का तरीका | Method of Address Post Office Guide Part 1

■ विदेश भेजे जाने वाले डाक वस्तु पर पता रोमन अक्षर (ABCD) और अरबी अंक (1234) में लिखना चाहिए.

■ थल सेना और वायु सेना के कर्मचारियों के डाक को 56 APO (Army Post Office) New Delhi और 99 APO Kolkata से भेजनी चाहिए. नौसेना के कर्मचारियों जो जहाजों पर कम करते हैं, की डाक फ्लीट मैनेजमेंट इंडिया लिमिटेड बम्बई के पते पर भेजनी चाहिए.

■ भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केन्द्रीय मंत्री व विशेषाधिकार प्राप्त उच्च अधिकारीयों को उनके पते पर डाक नहीं देना चाहिए बल्कि वे अपने दौरे पर जहाँ भी होंगे डाक वही दिया जाता है. ऐसे विशेषाधिकार प्राप्त उच्च अधिकारीयों की सूची डाकघर गाइड भाग 1 की धारा 206 में दी गयी है. ऐसे अधिकारीयों को उनके कैंप के पते पर डाक भेजने चाहिए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page