Organization of the Department of Posts in Hindi | डाक विभाग का संगठन (डाकघर गाइड भाग 1 (Post Office Guide Part 1) के अनुसार): भारतीय डाक विभाग संचार मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले विभाग हैं, जोकि महानिदेशक (Director General) डाक, नई दिल्ली के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करता है. डाक सेवा बोर्ड (Postal Service Board PSB) डाक विभाग के उत्थान के लिए जरूरी दिशानिर्देश जारी करता है व रोड मैप बनाता है.
Organization of the Department of Posts in Hindi
डाक विभाग के सचिव डाक सेवा बोर्ड के अध्यक्ष होते हैं, आज की तारीख 17 जून 2021 की स्थिति में वर्तमान में श्री विनीत पाण्डेय डाक विभाग के सचिव (Secretary) हैं. वर्तमान में डाक सेवा बोर्ड में कुल 9 सदस्य शामिल है. अपर सचिव और वित्तीय मामलों के विशेषज्ञ या सलाहकार को डाक सेवा बोर्ड द्वारा इसके किसी बैठक में आमंत्रित किये जाते हैं.
एक मजबूत डाक विभाग का संगठन (Organization of the department of Posts) के लिए आवश्यक है कि विभाग के सभी क्षेत्रों का सही तरीके से नियंत्रण कर उचित देखरेख किया जा सके, इसलिए भारतीय डाक विभाग को 23 सर्किल में बाँट दिया गया है. सर्किल के प्रमुख मुख्य पोस्टमॉस्टर जनरल होते हैं और सर्किल के सभी अधिकारी इन्ही के नियंत्रण में कार्य करते हैं. सभी 23 डाक सर्किल और इसके मुख्यालय नीचे दिए गए हैं –
असम – गुवाहाटी
आंध्रप्रदेश – विजयवाड़ा
बिहार – पटना
छत्तीसगढ़ – रायपुर
गुजरात – अहमदाबाद (अतिरिक्त कार्यभार क्षेत्र – दमन एवं दीव, दादर व नगर हवेली)
दिल्ली – नई दिल्ली
हिमाचल प्रदेश – शिमला
हरियाणा – अम्बाला
झारखण्ड – रांची
जम्मू & कश्मीर – श्रीनगर
केरल – तिरुवनंतपुरम (अतिरिक्त कार्यभार क्षेत्र – लक्षद्वीप)
कर्नाटक – बेंगलुरु
महाराष्ट्र – मुंबई (अतिरिक्त कार्यभार क्षेत्र – गोवा)
मध्यप्रदेश – भोपाल
उत्तरप्रदेश – लखनऊ
उत्तराखंड – देहरादून
उड़ीसा – भुवनेश्वर
पूर्वोत्तर – शिलांग (6 राज्य शामिल – मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश)
पंजाब – चंडीगढ़ (अतिरिक्त कार्यभार क्षेत्र – केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़)
पश्चिम बंगाल – कोलकाता
राजस्थान – जयपुर
तमिलनाडु – चेन्नई (अतिरिक्त कार्यभार क्षेत्र – पुडूच्चेरी)
तेलंगाना – हैदराबाद
डाक विभाग का संगठन (Organization of the department of Posts) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी निम्नलिखित है –
- सहारनपुर, पंजाब
- वड़ोदरा, गुजरात
- मैसूर, कर्नाटक
- मदुरै, तमिलनाडु
- दरभंगा, बिहार
- गुवाहाटी, असम
- डाक मंडलों की संख्या: 446
- प्रधान डाकघरों की संख्या: 811
- उपडाकघर की संख्या: 24677
- ग्रामीण डाक सेवक (GDS) डाकघर की संख्या: 131113
- रात्रिकालीन डाकघरों की संख्या: 120
- छटाई केंद्र की संख्या: 91
- अंतर्राष्ट्रीय स्पीड पोस्ट सेवा में शामिल देशों की संख्या: 100
- अंतर्राष्ट्रीय स्पीड पोस्ट सेवा में शामिल देशों की संख्या, केवल प्रलेखित: 6
- Intra-Circle Hubs (ICH) की संख्या: 152
- National Sorting Hubs (NSH) की संख्या: 90
- Automatic Mail Processing Center (AMPC) की संख्या: 2
- कुल डाकघरों की संख्या: 156600
- ग्रामीण डाकघरों की संख्या: 141001
- शहरी डाकघरों की संख्या: 15599
साभार: www.indiapost.gov.in
भारतीय डाक विभाग का संगठन (Organization of the department of Posts) से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे कार्यालय व उनके अधीनस्थ कर्मचारी आदि की जानकारी के लिए उपरोक्त का फोटो का अवलोकन करें.
People also search for
डाक विभाग में कितने प्रशिक्षण केंद्र है?
How many training center in India Posts department?
भारत में डाकघरों की कुल संख्या कितनी है?
डाक विभाग का संगठन (Organization of the Department of Posts in Hindi) से सम्बंधित अधिक जानकारी व विभागीय परीक्षा की तैयारी के लिए पीडीएफ बुक डाउनलोड कीजिये