डाकघरों के प्रकार {Type of Post Offices in Hindi डाकघर गाइड भाग 1 (Post Office Guide Part 1 in Hindi) के अनुसार} : डाकघर गाइड भाग 1 के धारा 2 में भारतीय डाक विभाग के डाकघरों के प्रकार (Types of Post Offices) के बारे में बताया गया है. जिसके अनुसार डाकघर 3 प्रकार के हैं (3 types of post offices) –
- प्रधान डाकघर
- उपडाकघर
- शाखा डाकघर
■ प्रधान डाकघर (Head Post Office): प्रधान डाकघर के प्रमुख अधिकारी प्रधान डाकपाल या प्रधान पोस्टमास्टर (head postmaster) होते हैं, जिन्हें पोस्टमास्टर कह देते हैं. ये राजपत्रित अधिकारी होते हैं जो डाकघर अधीक्षक के सभी अधिकारों का प्रयोग करते हैं. सामान्यतः प्रधान डाकघर प्रथम श्रेणी के प्रधान डाकघर होते हैं.
■ उपडाकघर (Sub Post Office): उपडाकघर के प्रमुख अधिकारी उपडाकपाल होते हैं. उपडाकघर में शाखा डाकघर के लेखा सम्बन्धी व इन्हें डाक डिस्पैच आदि कार्य किये जाते हैं.
■ शाखा डाकघर (Branch Post Office): शाखा डाकघर के प्रमुख अधिकारी शाखा डाकपाल होते हैं. शाखा डाकघर के कार्य समय अधिकतम 5 घंटे (लेवल 1 BO में) व 4 घंटे (लेवल 2 BO में) का होता है.
People Also Search For
डाकघरों के प्रकार या श्रेणियां
Types of Post Offices in Hindi
How many types of post offices in India Posts
उपरोक्त बताई गयी जानकारी भारतीय डाक के डाकघरों के प्रकार या श्रेणियां (types of post offices) जोकि डाकघर गाइड भाग 1 के अनुसार है.
डाकघरों के प्रकार या श्रेणियां Type of Post Offices in Hindi से सम्बंधित अधिक जानकारी व विभागीय परीक्षा की तैयारी के लिए पीडीएफ बुक डाउनलोड कीजिये नीचे लिंक पर क्लिक करें.