UP Police ASI Exam Books in Hindi & English with PDF Notes Download: हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस सहायक उपनिरीक्षक के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन ओवेदन मंगाए हैं. UP Police ASI के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 30 जून 2021 रखी गयी है. इसी को देखते हुए इस लेख में UP Police ASI Exam Books in Hindi & English with PDF Notes Download आदि बताए गये हैं.
UP Police ASI Exam Books in Hindi जानने से पहले UP Police ASI Exam की पाठ्यक्रम (Syllabus) के बारे में चर्चा कर लेते हैं ताकि जरूरी टॉपिक को ही पढ़ा जा सके और अनावश्यक विषय को छोड़ सकें जिससे दिमाग पर अतिरिक्त पर अतिरिक्त बोझ नहीं बनेगा.
UP Police ASI Exam Syllabus (पाठ्यक्रम):
- सामान्य हिंदी और कंप्यूटर – 100 अंक
- सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स – 100 अंक
- गणित और रीजनिंग – 100 अंक
- मानसिक अभिरुचि/बुद्धिलब्धि/तार्किक परीक्षा – 100 अंक
UP Police ASI Exam Books in Hindi & English
उपरोक्त पाठ्यक्रम का अवलोकन करने पर UP Police ASI Exam Books in Hindi & English with PDF Notes Download निम्नलिखित है –
1. लुसेंट पुस्तक सामान्य ज्ञान : सामान्य ज्ञान के लिए लुसेंट का पुस्तक सही रहेगा. यह पुस्तक हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा में उपलब्ध है. अभी हाल ही का UP Police ASI Exam Books in Hindi लुसेंट पुस्तक खरीदने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2. महेंद्र बुक किट: महेंद्र क्लासेज की ओर से तैयार की गयी इस किट में 5 विषय के पुस्तक मिलेंगे जिसमें गणित, रीजनिंग, बुद्धिलब्धि, तार्किक परीक्षा, सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर, अंग्रेजी आदि पुस्तक मिलेंगे. इन पुस्तक में प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले UP Police ASI Exam Books in Hindi सभी महत्वपूर्ण टॉपिक और प्रश्नों को कवर किया गया है. महेंद्र क्लासेज का पुस्तक किट हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में उपलब्ध है, खरीदने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें-
3. लुसेंट का हिंदी पुस्तक: जिनके लिए हिंदी कमजोर विषय है वह इस पुस्तक को खरीदने के साथ-साथ यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर हिंदी पढ़ना चाहिए.
People also search for