All information about Post office CSC in Hindi for operators

Post office CSC in Hindi: भारतीय डाक विभाग ने लोगों के सुविधाओं के मद्देनजर कई सारे नए योजनायें व कार्य शुरू कर चुका है. हाल ही में ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत लोगों की सुविधा के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) की सुविधा उपलब्ध कराया है. डाकघर में कॉमन सर्विस सेंटर (POCSC) खोलने का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में CSC सम्बंधित सेवा प्रदान करना है. CSC का वेबपोर्टल Digital Seva Portal https://digitalseva.csc.gov.in है।

All information about Post office CSC in Hindi for operators | डाकघर कॉमन सर्विस सेंटर

इस लेख में All information about Post office CSC in Hindi जानने वाले हैं जोकि ग्रामीण डाक सेवकों के लिए काफी मददगार होगी. इस लेख से Post office CSC operator के लिए जरूरी जानकारी मिलेगी जिससे उसे डाकघर में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) चलाने में कोई परेशानी नहीं होगी।

नीचे दिए लेख हम जानेंगे कि Post office CSC wallet में money add कैसे करते हैं? Post office CSC से मोबाइल रिचार्ज कैसे करते हैं? Post office CSC (POCSC) से बिजली बिल या अन्य बिल कैसे पेमेंट करते हैं? Post office CSC का wallet पिन कैसे बनाते हैं? Post office CSC का पासवर्ड कैसे बनाते हैं या change करते हैं?

All information about Post office CSC in Hindi

सीएससी के सभी कार्य ऑनलाइन संचालित होता है इसलिए जो ऑपरेटर / ग्रामीण डाक सेवक/ शाखा पोस्टमॉस्टर इंटरनेट पर कार्य करने में ज्यादा सक्षम नहीं हैं उनके लिए Post office CSC पर कार्य करना थोड़ा समस्या जरूर  है.

यह लेख इन्ही समस्यायों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है जिसमें ऑपरेटर / ग्रामीण डाक सेवक/ शाखा पोस्टमॉस्टर के Post office CSC in Hindi सम्बन्धी सभी समस्याओं का समाधान मिलेगा। आइये चलते हैं उन सवाल-जवाब ओर।

Post office CSC के आईडी पासवर्ड से लॉगिन कैसे करें?

CSC में दो तरीके से लॉगिन कर सकते हैं, वेबपोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन। सीएससी वेब पोर्टल में लॉगिन करने के लिए सीएससी के आधिकारिक वेबसाइट https://digitalseva.csc.gov.in/auth/user/login पर जाकर विभाग द्वारा मिले सीएससी आईडी और पासवर्ड डालें और लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।

मोबाइल एप्लीकेशन पर सीएससी लॉगिन करने के लिए प्लेस्टोर से CSC mobile application इनस्टॉल करें अथवा दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी CSC App इनस्टॉल कर सकते हैं, CSC Mobile application link. एप्प इनस्टॉल होने के बाद विभाग द्वारा मिले सीएससी आईडी और पासवर्ड डालें और लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।

Post office CSC का wallet पिन कैसे बनाते हैं?

अगर आप पहली बार सीएससी आईडी का प्रयोग कर रहे हैं तो वॉलेट क्रिएट करने के लिए वॉलेट पिन की जरूरत होगी। वॉलेट पिन 6 अक्षर का होगा। पोस्ट ऑफिस सीएससी एकाउंट आईडी में वॉलेट पिन कैसे बनाएं की जानकारी नीचे स्टेप बाई स्टेप दी गई है –

Post Office CSC wallet pin बनाने की प्रक्रिया –

  • सर्वप्रथम सीएससी पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • अब ऊपर बाएं की ओर मेनू बटन पर क्लिक करें फिर Account पर क्लिक करें फिर My Profile पर क्लिक करें।
  • Change Wallet Pin में जाएं।
  • अब स्क्रीन पर Do you know your current wallet pin दिखाई दे रहा होगा। अगर आपका पहले से वॉलेट पिन नहीं बना है तो स्क्रीन पर दिखाई गई विकल्प में No चुनें और आगे बढ़े।
  • अब How do you want to receive OTP? वाले विकल्प में Mobile चुनें। फिर Generate OTP पर क्लिक करें।
  • आपके PO CSC रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे दर्ज करें और जो भी पिन रखना चाहते हैं वह डालें। वॉलेट पिन छः अंकों का होता है।

Post Office CSC wallet pin कैसे बदलें (Change) ?

POCSC wallet pin बदलने के लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करें –

  • सर्वप्रथम सीएससी पोर्टल/एप्प पर लॉगिन करें।
  • अब ऊपर बाएं तरफ दिखाई दे रहे मेनू बटन पर क्लिक करें > Account पर क्लिक करें > My Profile पर क्लिक करें।
  • Change Wallet Pin में जाएं।
  • अब स्क्रीन पर Do you know your current wallet pin दिखाई दे रहा होगा, इसमें Yes का विकल्प चुनकर आगे बढ़े।
  • अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें – Current Wallet Pin, New wallet pin, confirm wallet pin.
  • उपरोक्त जानकारी भरने के बाद Submit करें।

Post office CSC wallet में money add कैसे करें ?

  • सर्वप्रथम सीएससी पोर्टल/एप्प पर लॉगिन करें।
  • अब ऊपर बाएं तरफ के मेनू बटन पर क्लिक करें > Account पर क्लिक करें > Wallet पर क्लिक करें।
  • जितना रुपया Add करना है वह दर्ज करें। ध्यान रहें ट्रांसक्शन करने पर वॉलेट में कम से कम 100 रुपया रहना चाहिए। मानलो 149 का मोबाइल रिचार्ज करना हो तो वॉलेट में 149+100 = 249 Add करें ताकि लेनदेन के बाद वॉलेट में 100 रुपये बाकी रहे। वॉलेट में बचे राशि को प्रतिदिन रिवर्ट करना पड़ता है। Money revert कैसे करें की जानकारी नीचे दी गयी है।
  • Wallet Pin दर्ज करें।
  • Remark में कुछ भी डाल दें 10 अक्षर के।
  • अब submit पर क्लिक करें।

Post Office CSC (PoCSC) वॉलेट के money revert कैसे करें?

  • सबसे पहले CSC पोर्टल/एप्प ओपन कर लॉगिन करें।
  • अब ऊपर बाएं तरफ के मेनू बटन पर क्लिक करें फिर > Account> Wallet पर क्लिक करें।
  • जितना रुपया Revert करना है वह दर्ज करें। ध्यान रहें वॉलेट के सभी रुपये पैसे को रिवर्ट करना पड़ता है यानि वॉलेट बैलेंस को शून्य करना पड़ता है।
  • अब Wallet Pin दर्ज करें।
  • Remark में 10 अक्षर के कुछ भी डाल दें।
  • अब submit पर क्लिक करें।

Post office CSC का पासवर्ड कैसे बनाते हैं / change करते हैं?

  • PoCSC आईडी का पासवर्ड बनाने के लिए CSC पोर्टल/एप्प ओपन कर लॉगिन कीजिये।
  • अब मेनू बटन पर क्लिक करें फिर > Account>My profile पर जाएँ।
  • अब password change पर क्लिक करें।
  • मांगी गयी जानकारी जैसे वर्तमान पासवर्ड और नया पासवर्ड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।

Post office CSC से बिजली बिल का भुगतान (Electricity Bill Payment) कैसे करते हैं?

  • POCSC से बिजली बिल का भुगतान करने के लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करें –
  • स्क्रीन के सबसे ऊपर दिखाई दे रहे मेनू बार देखें,
  • Electricity पर क्लिक करें,
  • Bill Payment पर क्लिक करें,
  • अब बिजली कंपनी चुनें, जैसे छत्तीसगढ़ में Chhattisgarh State Power Distribution चुनें
  • मांगी गयी जानकारी भरें जैसे Customer name, customer का मोबाइल नंबर, Bill no या CA no में 1001074*** वाला नंबर डालें।
  • कस्टमर के बिजली बिल का विवरण दिखाई देगा, बिल पर दर्शित राशि दर्ज कर बिल का भुगतान कर दें. भुगतान करने के लिए वॉलेट पिन डालना होगा।

डाकघर कॉमन सर्विस सेंटर (POCSC) से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें?

POCSC से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करें –
  • स्क्रीन के सबसे ऊपर दिखाई दे रहे मेनू बार देखें,
  • Telecom पर क्लिक करें,
  • जिस कंपनी का सिम होगा वह ऑपरेटर चुनें, अगर जिओ का सिम है तो Reliance JIO चुनें,
  • अब मोबाइल नंबर और रिचार्ज राशि डालें और वॉलेट पिन डालकर सबमिट करे दें. रिमार्क में कुछ भी दस अक्षर का डाल सकते हैं.
उपरोक्त जानकारी डाकघर कॉमन सर्विस सेंटर (Post office CSC in Hindi POCSC) के नए ऑपरेटरों के लिये काफी मददगार साबित होगी। अगर आप GDS कर्मचारी हैं और विभागीय परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके नोट्स बुक पीडीएफ जरूर डाउनलोड कर लेवें,

1 thought on “All information about Post office CSC in Hindi for operators”

  1. Pingback: All Information About Rural Postal Life Insurance in Hindi - Gaindlal P Sahu

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page