Foreign Post Manual in Hindi PDF Notes Download: विदेश डाक नियमावली के अंतर्गत डाक विभाग द्वारा विदेश से आयात-निर्यात होने वाले डाक के वितरण व प्रेषण के लिए जरूरी दिशानिर्देश दिए गये हैं.
यह नियमावली डाक सहायक, डाक निरीक्षक परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है. Foreign Post Manual in Hindi PDF Notes Download करने का लिंक नीचे दिया गया है.
GDS Book (पुस्तक) –
Foreign Post Manual in Hindi PDF Notes | विदेश डाक नियमावली नोट्स
■ विदेश डाक नियमावली में कुल 411 नियम व 28 अध्याय है.
■ डाकघर गाइड भाग 2 विदेश डाक वस्तुओं से सम्बंधित है.
■ फॉर्म C-12 लेटर बिल है.
■ विदेश डाक के लिए वितरण सूचना (Acknowledgement of Delivery) शुल्क 10 रूपये है.
■ विदेशी मनी ऑर्डर के लिए लगने वाले कमीशन की दर 6 प्रतिशत है.
■ केवल नेपाल और भूटान देश के लिए ही मनी ऑर्डर सेवा उपलब्ध है.
■ विदेश डाक से सम्बंधित दस्तावेजों को कम से कम 18 माह तक सहेज कर रखा जाना चाहिए.
■ विदेश रजिस्टर्ड पत्र का अधिकतम भार – 2 किग्रा.
■ विदेश अंध साहित्य का अधिकतम भार – 7 किग्रा.
■ विदेश डाक सेवा में कैश ऑन डिलीवरी (COD) सुविधा नहीं दिया जाता.
■ विदेश को भेजे जाने वाले किसी पत्र में भारतीय भाषा में पता अंकित हो तो उसे अंग्रेजी में लिख दिया जाता है.
■ छटाई के समय मिलने वाले क्षतिग्रस्त डाक का मरम्मत कर उसे प्राप्तकर्ता के पते पर भेज दिया जाता है.
■ विदेशी स्माल पैकेट का अधिकतम वजन- 2 किग्रा.
■ डाक वस्तुओं के क्षतिग्रस्त होने, खो जाने से सम्बंधित पूछताछ विदेश डाक नियमावली के अध्याय 20 के नियम 307 में है.
विदेश डाक नियमावली से सम्बंधित अधिक जानकारी व पदोन्नति हेतु विभागीय परीक्षा की तैयारी के लिए नोट्स बुक डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.