पैकिंग, सीलिंग, पोस्टिंग और डाक टिकट चिपकाने के सामान्य नियम (General Rules for Packing, Sealing, Posting and Pasting Stamps): डाकघर गाइड भाग 1 (Post Office Guide Part 1 in Hindi) में धारा 15 पैकिंग, धारा 16 सीलिंग, धारा 17 पोस्टिंग और धारा 23 डाक टिकट चिपकाने से सम्बंधित है.
■ सिक्का, अमूल्य रत्न, सोने-चांदी, मुद्रा या नकदी आदि कीमती वस्तुएं सामान्य डाक से नहीं भेजे जा सकते, इन्हें बीमाकृत अंतर्देशीय डाक से ही भेजे जा सकते हैं. सोना-चांदी में केवल आभूषण व इससे बने अन्य वस्तुएं आयेंगे परन्तु सिक्के को इसमें शामिल नहीं किया जाता.
■ प्राप्तकर्ता के पते वाली तरफ दायीं ओर ऊपर कोने में डाक टिकट चिपकाना चाहिए.
■ एक वैध डाक वस्तु वह है जिसमें कम से कम दो डाकघरों की सील मोहर लगी हुई हो, एक भेजने वाले डाकघर के और दूसरा प्राप्त करने वाले डाकघर के.
People also search for
डाक का पैकिंग सीलिंग और पोस्टिंग करने का तरीका
डाक टिकट चिपकाने का तरीका
डाक टिकट कैसे और कहाँ चिपकाएँ?
पैकिंग, सीलिंग, पोस्टिंग और डाक टिकट चिपकाने के सामान्य नियम (General Rules for Packing, Sealing, Posting and Pasting Stamps) से सम्बंधित अधिक जानकारी व विभागीय परीक्षा की तैयारी के लिए पीडीएफ बुक डाउनलोड कीजिये यहाँ क्लिक करें.