Post office Guide Part 1 in Hindi PDF Notes Download: डाकघर गाइड भाग 1 में डाक विभाग के कार्यों के क्रियान्वयन हेतु दिशानिर्देश दिए गए हैं. डाकघर गाइड पार्ट 1 अन्य सभी भाग और नियमावलियो से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है.
इसमें डाकघर वे सभी कार्यों व नियमों की जानकारी है जिसमें जनता सीधे जुड़ती है. जैसे डाकघर के प्रकार, डाक टिकट, फ्रंकिंग मशीन, डाक टिकट चिपकाने का तरीका आदि सभी कार्यों के नियम व दिशानिर्देश Post office Guide Part one में दिए गए हैं. इस लेख के अंत में Post office Guide Part 1 in Hindi PDF Notes Download करने का लिंक दिया गया है.
डाकघर गाइड पार्ट 1 डाक विभाग के कार्यों के दिशानिर्देशों के साथ कर्मचारियों की पदोन्नति हेतु आयोजित होने वाली विभागीय परीक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है. इस भाग से सर्वाधिक 50 में से 10 प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए अगर आप भी डाक विभाग से सम्बंधित हैं और पदोन्नति हेतु विभागीय परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो PO Guide Part 1 in Hindi PDF Notes download जरुर करें.
GDS Book (पुस्तक) –
विषय सूची
Postal Guide Part 1 में कौन-कौन से अध्याय शामिल है?
Post office Guide Part 1 में निम्नलिखित अध्याय शामिल है –
- डाक विभाग का संगठन
- डाकघर के प्रकार
- डाकघर के कार्य का समय
- डाक, टिकट और स्टेशनरी का भुगतान
- फ्रैंकिंग मशीन
- पैकिंग, सीलिंग, पोस्टिंग और डाक टिकट चिपकाने के सामान्य नियम
- पता लिखने का तरीका
- पोस्ट बॉक्स और पोस्ट बैग
- डाक वस्तुओं का वितरण
- लेने से इनकार की गई वस्तुएं
- डाक का पुनःप्रेषण
- पते परिवर्तन के सम्बन्ध में निर्देश
- मृत व्यक्ति को संबोधित डाक
- रोके जा सकने वाले महत्वपूर्ण डाक वस्तुएं
- लेटर बॉक्स चपरासी के कर्तव्य
- सरकारी डाक वस्तुएं
- प्रतिबंधित वस्तुएं
Post office Guide Part 1 in Hindi PDF Notes download कैसे करें?
वैसे तो इन्टरनेट पर PO Guide Part 1 हिंदी संस्करण नहीं मिलता और अगर मिल भी जाये तो अस्पष्ट भाषा जिसे पढ़ने व समझने में काफी कठिनाई होती है. हमारे द्वारा तैयार की गयी Post office Guide Part I in Hindi Notes बहुत ही सरल व स्पष्ट भाषा में जिसे आसानी से पढ़ा व समझा जा सकता है.
Post office Guide Part 1 in Hindi PDF Notes Download करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें. यह नोट्स पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए upar link par क्लिक करें. विभागीय परीक्षा के लिए नोट्स बुक डाउनलोड करने के लिए upar link par क्लिक करें.