GDS BPM and ABPM Salary Details in Hindi: हाल ही में भारतीय डाक विभाग (India Posts) द्वारा GDS BPM और GDS ABPM के लिए कई सारी भर्तियाँ निकाली गयी है.
GDS BPM and ABPM Vacancy के लिए आवेदन Online Apply करने वालों की संख्या भरमार है क्योंकि यह दसवीं कक्षा के मेरिट आधार पर होता है और कार्य अवधि भी चार-पांच घंटे मात्र ही है.
अगर आप GDS BPM and ABPM के लिए अप्लाई करना चाह रहे हैं या ऑनलाइन अप्लाई कर चुके हैं तो यह निश्चित है कि आपके मन में GDS BPM and ABPM Salary Details in Hindi जानने का मन कर रहा होगा.
GDS BPM and ABPM को बेसिक सैलरी बसिच्के अलावा और कौन-कौन से भत्ते मिलते हैं? महंगाई भत्ता मिलता है कि नहीं? महंगाई भत्ता कितना मिलता है? GDS BPM Salary Details in Hindi और ABPM Salary Details in Hindi नीचे दी गयी लेख में दी गयी है.
विषय सूची
GDS BPM and ABPM Salary Details in Hindi
ग्रामीण डाक सेवक GDS BPM and ABPM Salary Details जानने से पहले GDS BPM Job profile और GDS ABPM Job profile के बारे में जान लेते हैं ताकि GDS BPM and ABPM Salary TRCA जानने के समय आपको पता रहेगा कि इस काम के हिसाब से अमुक वेतन पर्याप्त है या बहुत अच्छा है.
GDS BPM Job Profile in Hindi
GDS BPM Job Profile in Hindi: Gramin Dak Sevak Branch Postmaster शाखा डाकघर के प्रभारी होते हैं. शाखा डाकघर के सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन GDS BPM करता है. इनके ही देखरेख व नियंत्रण में शाखा डाकघर के समस्त कार्य डाक से लेकर बैंकिंग व बीमा कार्य सम्पादित होते हैं.
उपसंभागीय निरीक्षक (Sub Divisional Inspector of Posts SDIP) Branch Postmaster के अधीनस्थ व उच्च अधिकारी है. GDS BPM को सीधेतौर पर SDI के आदेशों व निर्देशों का सामना करना पड़ता है. शाखा डाकघर में अमूमन GDS BPM and ABPM दो कर्मचारी कार्य करते हैं.
जीडीएस बीपीएम के कार्य | GDS BPM Work detail in Hindi
GDS के सभी तरह के पद में से GDS BPM के कार्य / काम सर्वाधिक है. जीडीएस बीपीएम के कार्य निम्नलिखित है –
- शाखा डाकघर की सुरक्षा व्यवस्था बनाएं रखना.
- डाकघर के ऐसे कार्य जिन्हें गोपनीय रखना आवश्यक है, की गोपनीयता सुनिश्चित करना. जैसे – किसी डाकघर में खुले खातों की जानकारी खाताधारक के अलावा किसी को न देना.
- डाकघर परिसर को स्वच्छ बनाएं रखना.
- डाकघर के योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना व इस हेतु सहायक शाखा डाकपाल ( Assistant Branch Postmaster ABPM) को निर्देश देना.
- डाक पत्रों, पार्सलों का जल्द वितरण करवाना व इस हेतु ABPM को निर्देश देना.
- डाकघर के समस्त लेखा-जोखा का हिसाब मैन्टेनेंस रखना.
- RICT डिवाइस व IPPB मोबाइल का संचालन कर वित्तीय सेवा प्रदान करना.
- अन्य ऐसे कार्य जो SDI या एसएसपी द्वारा दिए जाये.
GDS ABPM के कार्य व Job Profile
कार्य निम्नलिखित है –
- Assistant Branch Postmaster ABPM का मुख्य कार्य शाखा डाकघर के डाक का वितरण करना और इसे BPM को रिपोर्ट करना है.
- शाखा डाकघर के अन्य कार्यों में BPM की मदद करना.
- अन्य ऐसे कार्य जो BPM/SDI/एसएसपी द्वारा दिए जाये.
GDS BPM Salary Details in Hindi
GDS BPM की बेसिक सैलरी 12000 रूपये है, इसमें महंगाई भत्ता और ऑफिस मैन्टेनेंस भत्ता अलग से प्रदान किये जाते हैं. आइये जानते हैं सम्पूर्ण भत्ते सहित GDS BPM की सैलरी / वेतन / TRCA कितनी बनती है.
सभी तरह के भत्ते सहित GDS BPM Salary Details
Detail | Addition | Deduction |
---|---|---|
Basic | 12000 | |
DA 42% | 5040 | |
Office Maintenance | 250 | |
EDGIS II | 50 | |
Extra Departmental Union | 30 | |
Total | 17290 | 80 |
After Just Joining GDS BPM Net Salary is Rs. 17210 (Sixteen Thousand Two Hundred and fifty only). GDS BPM की बेसिक सैलरी में प्रतिवर्ष 3 प्रतिशत की दर से बढ़ोत्तरी होती है.
जोइनिंग करते ही नियुक्ति के बाद जीडीएस बीपीएम को 17210 रूपये वेतन मिलता है. इसके अलावा विभागीय कार्य जैसे सावधि खाता, CSC, IPPB और बीमा पालिसी आदि करने पर निर्धारित कमीशन मिलता है.
GDS ABPM Salary Details
Detail | Addition | Deduction |
---|---|---|
Basic | 10000 | |
DA 42% | 4200 | |
Cycle Maintenance | 50 | |
EDGIS II | 50 | |
Extra Departmental Union | 30 | |
Total | 14250 | 80 |
After Just Joining GDS ABPM Net Salary is Rs. 14170 (Thirteen Thousand Seven Hundred and Seventy only). GDS ABPM की बेसिक सैलरी/TRCA में प्रतिवर्ष 3 प्रतिशत की दर से बढ़ोत्तरी होती है.
उपरोक्त GDS BPM and ABPM Salary Details in Hindi टेबल से स्पष्ट है कि BPM को ABPM की तुलना में अधिक वेतन / TRCA मिलता है हालाँकि GDS BPM को मानसिक व शारीरिक दोनों तरीके से कार्य करना पड़ता है जबकि GDS ABPM को केवल शारीरिक कार्य.