GDS/MTS to Postman MG Exam Book in Hindi PDF Download: GDS का पूर्ण रूप Gramin Dak Sewak. ग्रामीण डाक सेवक जीडीएस की नौकरी कर रहे कर्मचारियों के लिए पांच वर्ष की निरंतर सेवाकाल के बाद GDS to Postman Mail guard विभागीय परीक्षा देने के लिए योग्य हो जाते हैं. इस परीक्षा के लिए GDS/MTS to Postman Mail guard Exam 2024 PDF Book in Hindi से तैयारी करने की जरूरत होती है.
GDS/MTS to Postman Mail guard Exam के लिए डाक विभाग द्वारा अधिसूचना (Notification) व सिलेबस जारी किया जाता है, इन्हीं सिलेबस से ही GDS/MTS to Postman Mail guard Exam में प्रश्न पूछे जाते हैं.
वैसे तो ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन बाजार में GDS/MTS to Postman Mail guard परीक्षा के लिए कई सारे अध्ययन सामग्री पुस्तकें मिल जाएगी लेकिन वह इस परीक्षा के मानक पाठ्यक्रम के अनुसार तैयार नहीं किया गया होता और उसमें अनावश्यक अध्ययन सामग्री, अध्याय व कंटेंट डाल दिया जाता है जिससे पढने में व याद करने में असमंजस होती है, साथ ही साथ बहुत महंगे भी होते हैं.
इसके अलावा बाहर से ख़रीदे गये GDS/MTS to Postman Mail guard Notes book पुस्तक में दिए कंटेंट की भाषा इतनी कठिन होती है कि इसे समझना आसान नहीं होता, दिमाग पर दबाव डालकर पढ़ना पड़ता है, जिसके कारण वह चीज हमें याद नहीं हो पाती जिसे हम दबाव से पढ़ते हैं.
उपरोक्त समस्यायों को देखते हुए हम जीडीएस ग्रामीण डाक सेवक से डाकिया डाक रक्षक पुस्तक GDS/MTS to Postman MG Exam Book in Hindi तैयार किये हैं, जोकि डाक विभाग द्वारा जारी किये गये मानक पाठ्यक्रम के अनुसार है और इसकी भाषा भी सरल है जिससे पढ़ने व समझने में आसानी होगी और इसे सहजता से पढ़ा, समझा जा सकता हैं.
विषय सूची
Eligibility Criteria for GDS to Postman / Mail Guard Exam
GDS/MTS to Postman Mail guard Exam के लिए निम्नलिखित Eligibility Criteria (पात्रता/योग्यता मापदंड) है –
- Service Eligibility (कार्यकाल): 5 वर्ष (MTS के लिए 3 वर्ष)
- Educational Qualifications (शैक्षणिक योग्यता): 10वीं उत्तीर्ण
- Age Limit (आयु सीमा): General-50,OBC-53, SC/ST-55
- कंप्यूटर ज्ञान
GDS/MTS to Postman / Mail Guard Exam Syllabus in Hindi
इस परीक्षा को क्रैक करने के लिए मानक GDS/MTS to Postman Mail guard Exam Syllabus वाले पुस्तक से तैयारी करनी होगी. इस लेख के अंत में GDS/MTS to Postman MG Exam Book in Hindi PDF Download करने का लिंक दिया गया है जोकि मानक सिलेबस के अनुसार तैयार की गयी है.
यह GDS/MTS to Postman/Mail Guard विभागीय परीक्षा में तीन पेपर होंगे. पहला पेपर विभागीय, सामान्य ज्ञान, गणित, तर्क से सम्बंधित होगा, दूसरा पेपर descriptive प्रकार का (पेन और पेपर मोड) का होगा, तीसरा पेपर डाटा एंट्री का होगा, जिसमें 50 प्रतिशत एक्यूरेसी जरूरी है. GDS/MTS to Postman syllabus in Hindi निम्नलिखित है –
- पेपर 1 (प्रश्न: 75, अंक: 150, समय: 90 मिनट)
- पेपर 2 ( अंक: 50, समय: 60 मिनट)
- पेपर 3 (डाटा एंट्री/स्किल टेस्ट, समय: 15 मिनट, 50% एक्यूरेसी)
पेपर 1
- भाग A – विभागीय ( प्रश्न – 50, अंक – 100)
- भाग B – सामान्य ज्ञान ( प्रश्न – 10, अंक – 20)
- भाग B – गणित ( प्रश्न – 10, अंक – 20)
- भाग B – तर्क परीक्षा ( प्रश्न – 5, अंक – 10)
- हिंदी से अंग्रेजी शब्दानुवाद ( प्रश्न – 15, अंक – 15)
- अंग्रेजी से हिंदी शब्दानुवाद ( प्रश्न – 15, अंक – 15)
- पत्र लेखन ( प्रश्न – 15, अंक – 15)
- निबंध लेखन ( प्रश्न – 15, अंक – 15)
GDS/MTS to Postman Mail guard Exam PDF Book की विशेषताएं
GDS/MTS to PM MG exam PDF book की निम्नलिखित विशेषताएं है-
- क्लिक एंड रीड सुविधा- पीडीएफ बुक में दिए ऐरो बटन को क्लिक करके विषय सूची पेज में पहुँच जायेंगे.
- सुस्पष्ट लेखन शैली
- शुद्ध व्याकरण
- सरल भाषा
- केवल आवश्यक अध्ययन सामग्री उपलब्ध
- पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र सहित
- मानक पाठ्यक्रम पर आधारित
- उचित दाम
इसी पीडीएफ पुस्तक को ही क्यों खरीदें?
इस लेख में हमारे द्वारा तैयार की गयी ‘GDS/MTS to Postman MG Exam Book in Hindi‘ को इसलिए खरीदना चाहिए क्योंकि यह पीडीएफ बुक बहुत ही कम दाम में मिल जायेंगे. अगर दुसरे जगह इस परीक्षा की पुस्तक को खरीदेंगे तो लगभग 1 हजार रूपये में मिलेगा. अतः GDS/MTS to Postman विभागीय परीक्षा क्रैक करना है तो कम दाम में इस पीडीएफ को जरुर खरीदना चाहिए.
Buy Now GDS/MTS to Postman Exam PDF Book
चूँकि इस पीडीएफ बुक को तैयार करने में हमें काफी मेहनत करनी पड़ी है, इसके अलावा समय समय पर विभाग द्वारा पाठ्यक्रम में परिवर्तन करने पर हमे भी इस पीडीएफ बुक के अध्ययन सामग्री में परिवर्तन करना पड़ता है, इसलिए इस पीडीएफ बुक के लिए छोटी-सी राशि देनी होगी, जो आप आसानी से दे सकते हैं. इस GDS/MTS to Postman Exam PDF Book को खरीदने के लिए नीचे लिंक दिया गया है जिस पर क्लिक करके पीडीएफ बुक खरीद सकते हैं.
Download – GDS/MTS to Postman Book
[Free PDF Download] People Also Search for GDS to Postman Mail Guard Exam Notes Book PDF in Hindi PDF Download GDS to Postman Mail Guard Departmental exam book PDF Download Latest GDS to Postman Mail Guard Notes Download in Hindi GDS to Postman Mail Guard 2021 2022 Notes Book PDF download Gramin Dak Sevak to Postman Mail Guard notes PDF Download in Hindi
Related Keywords: GDS/MTS to PA book in Hindi, GDS to MG book in Hindi, BPM/ABPM to PA book in Hindi, GDS BPM/ABPM to MG book in Hindi, GDS/MTS to Postman MG Exam Book in Hindi PDF Download.