RRB NTPC CBT 2 Exam Pattern: Syllabus, Cutoff, Study Plan, Admit Card, Apply online, Important Dates

RRB NTPC CBT 2 Exam Pattern: हाल ही में रेलवे ने NTPC CBT 1 Exam के Answer Key अपने वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं और कुछ ही दिनों में Final result of railway NTPC CBT 1 Exam जारी कर दिया जायेगा.

RRB NTPC CBT 2 Exam Pattern: Syllabus, Cutoff, Study Plan, Admit Card, Apply online, Important Dates

CBT 1 परीक्षा के लिए लगभग 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने फॉर्म भरे लेकिन लगभग 50 लाख उम्मीदवार ही परीक्षा दिला पाए हैं. CBT 1 का अंतिम परिणाम जारी होने के बाद RRB NTPC CBT 2 Exam Pattern के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए जायेंगे.

RRB NTPC CBT 1 Exam 2021 Cutoff Marks

वैसे तो अभी आधिकारिक तौर पर CBT 1 Exam Cutoff marks release नहीं हुआ है लेकिन विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी के अनुसार CBT 1 का कट ऑफ मार्क्स निम्नलिखित है-
  • सामान्य वर्ग: 60 अंक
  • ओबीसी: 55 अंक
  • अनुसूचित जाति: 52 अंक
  • अनुसूचित जनजाति: 48 अंक
जिन उम्मीदवारों ने CBT 1 की परीक्षा दी थी और उनका पेपर अच्छा गया है वे Railway NTPC CBT 2 Exam की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि इसके लिए ज्यादा समय नहीं मिलता है. इस लेख में RRB NTPC CBT 2 Exam Pattern की तैयारी को लेकर चर्चा करने वाले हैं.

RRB NTPC CBT 2 Previous Year Exam Cutoff Marks

RRB के अलग अलग जोन में अलग-अलग कट ऑफ मार्क्स गये थे. उन सभी जोन का औसत अंक लें तो RRB NTPC CBT 2 Previous Year Exam Cutoff Marks निम्नलिखित था-
  • सामान्य वर्ग: 74 अंक
  • ओबीसी: 68 अंक
  • अनुसूचित जाति: 60 अंक
  • अनुसूचित जनजाति: 52 अंक

Railways NTPC CBT 2 Exam Syllabus in Hindi

किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए उसके सिलेबस को समझना बहुत जरूरी होता है, CBT 2 परीक्षा का सिलेबस CBT 1 के समान ही है, फर्क इतना है कि CBT 2 में 120 अंक के 120 प्रश्न पूछे जायेंगे और समय 90 मिनट होगा..  Railways NTPC CBT 2 Exam Syllabus in Hindi निम्नलिखित है-
  • गणित- प्रश्न: 35, अंक: 35
  • सामान्य बौद्धिक व तार्किक- प्रश्न: 35, अंक: 35
  • सामान्य जागरूकता/ज्ञान- प्रश्न: 50, अंक: 50
RRB NTPC CBT 2 Exam Pattern: Syllabus, Cutoff, Study Plan, Admit Card, Apply online, Important Dates

Study Plan for RRB NTPC CBT 2 Exam

  • RRB NTPC CBT 2 Exam syllabus पर ध्यान दें, इस हिसाब से परीक्षा के दौरान का समय योजना तैयार करें कि किस प्रकार के प्रश्न को कितना समय में हल करना है, वैसे तो कोशिश रहें कि प्रश्न जितना जल्दी हो सके सोल्व हो जाये.
  • पिछले वर्षों के प्रश्नों पर गौर करें और उसी लेवल के प्रश्नों को ही फोकस करके तैयारी करें.
  • सबसे जरूरी है कि सभी विषयों के लिए समय निकालें, इसके लिए आपको चाहिए कि एक उचित समय सारणी बनाएं जिसमें सभी विषयों को पर्याप्त समय मिल सकें. गणित को ज्यादा समय दें.
  • मोबाइल व सोशल मीडिया के अनावश्यक उपयोग से दूर रहे तभी आप एकाग्र होकर पढाई कर सकते हैं. सुबह अखबार पढने की आदत डालें.

Admit Card for RRB NTPC CBT 2 Exam

CBT 1 का परीक्षा परिणाम जारी होने के 2-3 माह बाद CBT 2 परीक्षा का आयोजन किया जाता है. परीक्षा के 10 दिन पूर्व अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
People also search for
RRB NTPC CBT 2 Exam Pattern के बारे में अधिक जानकारी के लिए RRB (railway Recruitment Board) के आधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन करते रहें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page