IT Modernisation of Department of Posts in Hindi

https://onservice.myinstamojo.com/category/327864/postal-departmental-exam

IT Modernisation of Department of Posts in Hindi: डाक विभाग के कर्मचारियों को डाक विभाग का आईटी आधुनिकीकरण से सम्बंधित जानकारी रखना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि IT Modernization of department of posts के अंतर्गत ही डाकघरों, अनुभागों, कार्यालयों में तकनीकी उपकरण से कार्य करते हैं.

विभागीय परीक्षा में भी सूचना तकनीकी आधुनिकीकरण Basic terminologies related to IT Modernisation project of Department of Posts in Hindi से अनेक प्रश्न पूछे जाते हैं. नीचे दिए लेख में IT Modernization of Department of Posts in Hindi दिया गया है.

 

IT Modernisation of Department of Posts in Hindi

सूचना तकनीकी आधुनिकीकरण
 
■ FSI का उद्देश बचत बैंक व PLI/RPLI कार्यों का कंप्यूटरीकरण करना है.
 
■ DCF का फुल फॉर्म डाटा सेंटर फैसिलिटी (Data Center Facility) है. रिलायंस कंपनी द्वारा तैयार किया गया है.
 
■ नवम्बर 2012 में सूचना तकनीकी आधुनिकीकरण को मंत्रिपरिषद द्वारा मंजूरी प्रदान की गयी थी.
 
■ WAN का पूर्ण रूप  Wide Area Network है.
 
■ शाखा डाकघरों में माइक्रो एटीएम नामक एप्लीकेशन से IPPB खाता खोला जाता है.
 
■ नवी मुंबई में डाटा सेंटर स्थित है जोकि 3 अप्रैल 2013 से कार्यरत है.
 
■ डिजास्टर रिकवरी सेंटर मैसूर में स्थित है. (15 मई 2015)
 
■ डाक विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी Post Info एप्लीकेशन पर उपलब्ध है, जिसे CEPT मैसूर द्वारा बनाया गया है.
 
■  MOH – Mail Operation Hardware, DGS & D कंपनी द्वारा निर्मित
 
■ CM – Change Management
 
■ NI – Network Integrator
 
■ RH – Rural Hardware
 
■ CBS – Core Banking Solution
 
■ FSI – Financial Service Integrator, इन्फोसिस कंपनी द्वारा निर्मित.
 
■ CIS – Core Insurance Solution. यह PLI/RPLI से सम्बंधित है.
 
■ CSI – Core System Integrator, TCS कंपनी द्वारा निर्मित
 
■ RSI – Rural System Integrator, इन्फोसिस कंपनी द्वारा निर्मित.
 
■ MNOP – Mail Network Optimization Project
 
■ RICT – Rural Information & Communication Technology.
 
■ MCD – Main Computing Device
 
■ RICT Device / MCD Device के माध्यम से शाखा डाकघर बैंकिंग, बीमा सेवा, नकग व्यवस्था व पोस्टल सेवाएं देते हैं.
 
■ 30 जनवरी 2017 को रायपुर व रांची के शाखा से IPPB सेवा शुरू की गयी थी.
 
■ IPPB – India Post Payment Bank
 
■ स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री वस्तुओं की ट्रैकिंग MNOP नेटवर्क के माध्यम से होती है.
 
■ IPPB टोल फ्री नंबर – 155299
 
■ Rural Hardware को TCIL कम्पनी द्वारा निर्मित की गयी है.
 
■ मेल ऑपरेशन हार्डवेयर के अंतर्गत डाकघरों को कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, यूपीएस तथा डाकिये को मोबाइल की सप्लाई की गयी.
 
■ DARPAN – Digital Advancement of Rural Post Office for a New India.
 
■ डाक विभाग द्वारा 15 अक्टूबर 2019 से मोबाइल बैंकिंग सेवा शुरू की गयी है. यह सेवा केवल डाकघर बचत बैंक के ग्राहकों के लिए है.
 
■ कोर बैंकिंग सोल्यूशन डाकघर में ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा प्रदान करता है.
 
■ डाक विभाग के भौतिकी उत्पाद खरीदने के लिए e-पोस्ट ऑफिस की शुरूआत की गयी थी.
 
■ डाकघर में एटीएम की शुरुआत 30 दिसंबर 2016 को की गयी थी.
 

उम्मीद है आपको IT Modernisation of Department of Posts in Hindi का यह लेख पसंद आया होगा. अगर आप GDS कर्मचारी हैं और विभागीय परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो नोट्स बुक जरुर खरीदें. नोट्स बुक पीडीएफ खरीदने के लिए  यहाँ क्लिक करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page