UPPSC Medical Officer Recruitment 2021: 3620 पदों के लिए निकली वैकेंसी | सरकारी नौकरी

UPPSC Medical Officer Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश सरकार ने 3620 पदों के लिए चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer MO) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मंगाये हैं. उत्तर प्रदेश व भारत के कोई भी उम्मीदवार UPPSC चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं. UPPSC चिकित्सा अधिकारी नौकरी पाने के लिए पात्र उम्मीदवारों को UPPSC (Uttar Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
UPPSC Medical Officer Recruitment 2021: 3620 पदों के लिए निकली वैकेंसी | सरकारी नौकरी
UPPSC Medical Officer Recruitment 2021 उत्तीर्ण करने के बाद सम्बंधित उम्मीदवार को चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer MO) का पद मिल जायेगा, जिनका जॉब लोकेशन उत्तर प्रदेश होगा. UPPSC चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि (starting date) 28 मई 2021 और अंतिम तिथि (last date) 25 जून 2021 है. UPPSC Medical Officer Recruitment 2021 से सम्बंधित पूरी जानकारी नीचे दी गयी है, अवलोकन करें.
UPPSC Medical Officer Recruitment 2021 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से निवेदन है कि वे UPPSC द्वारा चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer MO) भर्ती के लिए जारी किये गये नोटिफिकेशन (UPPSC Medical Officer Recruitment 2021 Notification PDF) का अच्छी तरह अवलोकन कर लेवें ताकि बाद में UPPSC चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2021 उत्तीर्ण करने के बाद अयोग्य होने से बचा जा सके. चिकित्सा अधिकारी भर्ती से सम्बंधित स्टडी मटेरियल (अध्ययन सामग्री), नोट्स पीडीएफ, टाइम टेबल (समय सारणी), पाठ्यक्रम (सिलेबस), एडमिट कार्ड, UPPSC Medical Officer vacancy 2021 परीक्षा परिणाम व कट ऑफ मार्क्स आदि की जानकारी के लिए इस वेबसाइट का अवलोकन करते रहें.
 
UPPSC Medical Officer Recruitment 2021 Summary

 

 परीक्षा का नाम UPPSC चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2021
 भर्ती करने वाला विभाग या संस्था का नाम UPPSC (Uttar Pradesh Public Service Commission)
 पदों की संख्या 3620
 आयु सीमा 21 – 40 वर्ष
 वेतनमान या सैलरी 67700-208700 रूपये प्रति माह
 शैक्षणिक योग्यता MBBS
 आवेदन शुल्क GEN/OBC – 105/-, SC/ST- 65/-, PH- 25/-
 आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून 2021
 जॉब लोकेशन उत्तर प्रदेश

 

Detail of UPPSC Medical Officer Recruitment 2021

परीक्षा का नाम: चिकित्सा अधिकारी के पद के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा का नाम UPPSC चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2021 है.
भर्ती करने वाला विभाग या संस्था का नाम: इस लेख में बताया गया विज्ञापन अनुसार चिकित्सा अधिकारी का पद UPPSC (Uttar Pradesh Public Service Commission) द्वारा परीक्षा लेकर भर्ती किया जायेगा.
पदों की संख्या: UPPSC भर्ती 2021 के माध्यम से चिकित्सा अधिकारी के 3620 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गयी है.
आयु सीमा: 21 से 40 वर्ष, UPPSC चिकित्सा अधिकारी के आयु सीमा (Age limit) अलग-अलग वर्ग के उम्मीदवार के लिए अलग अलग है, आयु सीमा की सटीक जानकारी के लिए UPPSC Notification 2021 का अवलोकन करें.
वेतनमान या सैलरी: 67700-208700 रूपये प्रति माह. UPPSC परीक्षा 2021 के माध्यम चिकित्सा अधिकारी बनने पर मिलने वाले वेतनमान व सैलरी (pay scale) से सम्बंधित जानकारी के लिए UPPSC Medical Officer Recruitment 2021 Notification (अधिसूचना) का अवलोकन करें.
शैक्षणिक योग्यता: UPPSC चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त चिकित्सा विश्वविद्यालय से MBBS की डिग्री होनी चाहिए. UPPSC Exam 2021 Education qualification  की अधिक जानकारी के लिए UPPSC Recruitment Notification 2021 का अवलोकन करें.
आवेदन शुल्क: UPPSC Medical Officer  Exam के लिए परीक्षा शुल्क विभिन्न वर्ग के उम्मीदवार के लिए अलग अलग है, जो इस प्रकार है –
  • सामान्य वर्ग (General)/ अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)- 105/-
  • अनुसूचित जाति व जनजाति (SC/ST)- 65/-
  • दिव्यांग (PH)- 25/-
महत्वपूर्ण तिथियाँ: UPPSC Medical Officer Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 28 मई 2021 और अंतिम तिथि (last date) 25 जून 2021 है.
आवेदन कैसे करें – UPPSC Medical Officer Recruitment 2021 के लिए UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है या इस डायरेक्ट लिंक पर विजिट करें http://uppsc.up.nic.in/View_Advertisement.aspx?ID=538&flag=H

UPPSC Medical Officer Recruitment 2021 से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए UPPSC के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को देखे, UPPSC Medical Officer Recruitment 2021 के लिए नोट्स, अध्ययन सामग्री, रिजल्ट, कट ऑफ मार्क्स आदि की जानकारी के लिए इस वेबसाइट www.gaindlalsahu.com का अवलोकन करते रहें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page